*मंझनपुर में किसके संपर्क में था सोनई यह बड़ी जांच का विषय*
*कौशाम्बी।* माफिया अतीक अहमद के कौशांबी में गहरे संबंध है कुछ समय पहले तक हम अतीक के आदमी हैं कहने वाले गली चौराहे में खूब देखे जाते थे तमाम कस्बों में उनके चाहने वाले लोग अभी भी हैं जो लगातार गुप्तचर का काम कर रहे हैं पुलिस की नजर अब अतीक अहमद के कौशांबी में रहने वाले साथियो तक पहुंचने लगी है गोपनीय तरीके से उनकी जांच कराई जा रही है एक जिला पंचायत के सदस्य के पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है बताया जाता है कि नसीम अख्तर उर्फ सोनई अतीक अहमद का करीबी है उसे पुलिस ने मंझनपुर से अरेस्ट कर लिया है,सोनई की पत्नी वर्तमान में वार्ड नंबर पांच से जिला पंचायत सदस्य है सोनई के प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में पहुंचने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की थी ,जिसके बाद सोनई के घर पर कल रात पुलिस ने छापा मारकर उसके बेटे दानिश को उठाया था,वही मंझनपुर से गिरफ्तार कर सोनई को कोखराज थाना ले जाया गया है जहा पिता पुत्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जिले में माफिया अतीक अहमद के बहुत से करीबी है जिन्हे माफिया अतीक अहमद का संरक्षण प्राप्त था, कई बार अतीक अहमद का अपने साथियों के यहां कौशाम्बी के कस्बो में आना भी हुआ था पुलिस एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद की मौत के बाद कोखराज थाना क्षेत्र के खालिसपुर के रहने वाला नसीम अख्तर उर्फ सोनई प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान पहुंच गया था,पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना पता चाकवन बताया अतीक अहमद के करीबी की जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और रात में ही उसके चाकवन वाले घर पर छापेमारी कर सोनई के बेटे को कोखराज पुलिस ने उठा लिया,जबकि सोनई मौके से फरार हो गया,पुलिस ने सोनई के बेटे दानिश को उठा लिया और पूछताछ कर रही है।पुलिस की छापेमारी से अतीक के संपर्क में रहने वाले कई लोग घर छोड़कर फरार हो गए है मंझनपुर में सोनई किसके संपर्क में था यह बड़ी जांच का विषय है।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार*
अतीक के करीबी जिला पंचायत सदस्य पति नसीम अख्तर उर्फ सोनई और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
पं0 अमरीश जी महराज से जानिए- (आध्यात्म, शुभ मुहूर्त एवं आज का राशिफल)-
July 18, 2023
No Comments
योगी राज में दबंगों का आतंक दिनदहाड़े घर में घुस कर जान मारने वा उठाकर ले जाने का प्रयास-
July 17, 2023
No Comments