अपडेट- *कौशाम्बी :- अपने ही आरोपों से मुकरा पिपरी थाने का सह फॉलोवर, खाकी को बदनाम करने की नियत से लगाया गया था पत्नी के साथ छेड़खानी व मारपीट का झूठा आरोप। दो दिन पहले कप्तान को लिखित शिकायत देने वाले पीड़ित सह फॉलोवर ने सोमवार को मांगी माफी। किसी के दबाव में आकर झूठी शिकायत करने की बात कबूली। जबरन किसी को बदनाम करने की क्या फॉलोवर को मिलेगी सजा? अपना वीडियो बयान जारी कर मामले को बताया फर्जी, एसपी को पत्र लिख व अपना वीडियो बयान जारी कर घटना के सम्बंध मे दिया स्पष्टीकरण !*
