Rashtra Darpan News

अपहरण हुए बालक को 11 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

कौशाम्बी

फिरौती के लिए बालक का किया गया था अपहरण

कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव से 28 जनवरी की शाम 6:30 बजे एक बालक का अपहरण हो गया था मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी पुलिस ने 29 जनवरी को सुबह 5:30 बजे बालक के अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालक को बरामद कर लिया है पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है बालक को बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपए के इनाम से प्रोत्साहित किया है

घटनाक्रम में बताया जाता है कि मंझनपुर कोतवाली के भेलखा गांव निवासी ध्यान सिंह यादव का 2 वर्ष का पुत्र आरुष यादव को 28 जनवरी की शाम 6:30 बजे करारी थाना क्षेत्र के गौहनी गांव निवासी आशीष यादव पुत्र फूल सिंह यादव अपने भाई अजीत यादव व दोस्त के साथ मिलकर बालक को उठा ले गए थे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर मंझनपुर पुलिस टीम सक्रिय हुई और मंझनपुर कोतवाल के नेतृत्व में टेढ़ी मोड़ पुलिया के पास से अभियुक्त अशोक यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से बालक आरुष यादव को सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बच्चों को खिलाने वाली टॉफी और घटना में प्रयोग एक मोबाइल भी बरामद किया है गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर विनोद कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रमेश यादव उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता कांस्टेबल आकाश दुबे और कांस्टेबल बृजेश यादव शामिल है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan