Rashtra Darpan News

आज धनतेरस पर देश में होगा 50,000 करोड़ का कारोबार

चीन को लगेगा करारा झटका

धनतेरस और दीवाली के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। इस बार खास बात यह है कि बाजार में चीनी सामान नहीं बल्कि वोकल फॉर लोकल की धूम है चाइना के सामानो की उपस्थिती मे भारी गिरावट है कहें तो ना के बराबर है। देश भर के व्यापारियों के लिए माल की बिक्री का एक बड़ा दिन है जिसे लेकर देश भर में बड़ी तैयारियां व्यापारियों ने की हुई हैं। कन्फ़ैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज और कल धनतेरस के मौक़े पर देश भर में लगभग 50,000 करोड़ रुपए के रिटेल व्यापार का अनुमान है। वहीं, दूसरी तरफ़ इस दीवाली पर वोकल फॉर लोकल का दर्शन पूरी तरह बाज़ारों में दिख रहा है क्योंकि लगभग सारी ख़रीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है। एक अनुमान के अनुसार दीवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के व्यापार की चपत लगी है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan