यूपी ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर:
.
नियुक्ति विभाग ने वर्ष 2022 में रिटायर होने वाले अफसरों की सूची की तैयार.
जनवरी में रिटायर होंगे देवाशीष पांडा, टी वेंकटेश, राजेंद्र प्रताप पांडे.
फरवरी में इफ्तेखारुद्दीन, अब्दुल समद व अवनीश कुमार शर्मा होंगे रिटायर.
मार्च में संजय अग्रवाल का रिटायरमेंट.
अप्रैल में आलोक सिन्हा, मुकुल सिंघल, एमवीएस रामी रेड्डी, प्रभात कुमार सारंगी व शमीम अहमद खान का रिटायरमेंट.
मई में वीरेंद्र कुमार सिंह व डॉ रमाशंकर मौर्य होंगे रिटायर .
जून में राजेंद्र प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता, भावना श्रीवास्तव व फैसल आफताब का रिटायरमेंट .
जुलाई में नरेंद्र सिंह पटेल, डॉक्टर अजय शंकर पांडेय, दिनेश कुमार सिंह द्वितीय व डॉ अशोक चंद्र होंगे रिटायर .
अगस्त 2022 में अवनीश कुमार अवस्थी होंगे रिटायर .
सितंबर में आलोक टंडन, डिंपल वर्मा का रिटायरमेंट .
अक्टूबर में डॉक्टर प्रदीप कुमार तो नवंबर में शालिनी प्रसाद, राजन शुक्ला, राधेश्याम मिश्रा व दीपचंद्र होंगे रिटायर.
दिसंबर में श्रीकांत मिश्र का रिटायरमेंट.