कौशाम्बी। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जनक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र उत्कर्ष उपाध्याय की विगत दिनों रेलवे ट्रैक के किनारे लाश मिली थी ।उक्त घटना के संबंध में परिजनों को पूरी तरह से मौत संदिग्ध प्रतीत हुई ।जिस पर स्थानीय थाने पर एफ आई आर दर्ज करने व हत्यारों को पकड़ने की मांग की गई थी। परंतु कई दिन बीत जाने के उपरांत आज तक इस पर स्थानीय पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के का एक एक सिपाही आक्रोशित हो उठा है ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश प्रभारी ने कौशांबी में एक मीटिंग कर ऐलान किया है कि यदि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो रही तो भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में आंदोलन का बिगुल बजा देगा।