Rashtra Darpan News

उर्वरक कन्ट्रोल रूम स्थापित-

*कन्ट्रोल रूम का मोबाइल न०-6394824252, 9682214541*

*कौशाम्बी* जनपद में कृषकों को उनकी जोत बही आवश्यकतानुसार गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय कक्ष में उर्वरक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का मोबाइल न०-6394824252, 9682214541 है।यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम ने देते हुए बताया कि कन्ट्रोल रूम में कृषकों द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में सूचीबद्ध करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी है एवं कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जायेंगा।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan