*आखिर किस अफसर के संरक्षण में सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं दबंग किसान*
*बीते तीन दशक के तीन दशक के बीच करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने में अफसर सफल हो चुके हैं*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊनो के कई बीघा सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से बीते कई दशक से दबंग किसान खेती करके फसल घर उठा ले जाते हैं सरकारी भूमि पर खेती के इस मामले में फसल की कीमत राजस्व अभिलेखों में नहीं जमा होती है आखिर इन दबंग किसानों को किन अफ़सरों का संरक्षण प्राप्त है सरकारी जमीन पर हो रही खेती से मिलने वाले मुनाफा में कौन-कौन अफसर हिस्सेदार हैं जिससे सरकारी भूमि पर किसानों की खेती पर रोक नहीं लगाई जाती है बीते 4 दिनों से फिर सरकारी खेत पर किसान धान की रोपाई कर रहे हैं यह सिलसिला बीते कई दशक से चल रहा है लेकिन कभी भी सरकारी खेती से होने वाली उपज की बिक्री का पैसा सरकारी खजाने में नहीं जमा हुआ है बीते तीन दशक के तीन दशक के बीच करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने में अफसर सफल हो चुके हैं कई बार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी शिकायत की लेकिन राजस्व लेखपाल के सांठगांठ के चलते सरकारी खेतों पर होने वाली फसल की बुवाई पर रोक नहीं लग सकी है योगी सरकार का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर कब्जे बेदखल कराए जाएंगे मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायत ऊनो की सरकारी संपत्तियों के कब्जे बेदखल नहीं हो पा रहे हैं बताया जाता है कि कुछ कथित भाजपाइयों के चक्कर में अवैध कब्जा धारकों को बेदखल करने का साहस तहसील कार्यालय नहीं कर पा रहा है ऊनो गांव में तालाब चकरोड खलिहान ऊसर बंजर की कई भूमि पर पक्के मकान बन गए हैं लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपनी निजी जागीर बना ली है आए दिन मामला अधिकारियों के चौखट पर पहुंचता है लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती हो रही है ऊनो ग्राम पंचायत में सरकारी संपत्ति पर कब्जे के इस मामले को सूबे के मुख्यमंत्री को गंभीरता से लेना होगा और सरकारी संपत्ति में कब्जे में लिप्त लोगों वा उनको संरक्षण देने वाले अफ़सरों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है लेकिन क्या योगी सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार के बीच निष्पक्ष तरीके से सरकारी संपत्तियां कब्जा मुक्त हो पाएंगी
इन्हे भी जरूर देखे
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम विश्वकर्मा ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारा छापा
November 7, 2021
No Comments
कौशाम्बी
January 29, 2024
No Comments