*100% रहा परीक्षा परिणाम*
*कौशाम्बी।* भरवारी स्थित एन .डी. गर्ल्स/ ब्वायज इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 को हुआ परीक्षा परिणाम देखते ही छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापकों के चेहरे खिल उठे और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बधाई दिया हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में आदित्य कुशवाहा 84.33 %, प्रियांशु सिंह 82.50 % , आदित्य पटेल 82.17 %, , श्रद्धा शुक्ला 82%, अभिषेक कुमार 81.83%, विवेक त्रिपाठी 80.50%, अनुराधा यादव 80.33%, पंकज कुमार, 78.83%, अंशिका कुशवाहा 77.67%, मोनिका 76.67% तथा कृष्णा मिश्रा ने 76.67% अंक प्राप्त किया वही इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदीप कुमार 91%, दीपक मौर्य 89.40%, प्रिया कुशवाहा ने 81.20%, कृतिका विश्वकर्मा 80.80%, दीपांजलि प्रजापति 80.40%, अशोक कुमार 77.80%, सिमरन निशा 67.60%, दीपांशु कुशवाहा 66.80%, अंशु पाल 66.60%, पुष्पेंद्र कुमार 65.20%अंक प्राप्त किया। संस्थान के चेयरमैन एवं निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों की अभूतपूर्व सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया और अपने संदेश में कहा कि सफलता कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम होता है शिक्षा के ही माध्यम से परिवार ,समाज ,देश का विकास संभव होता है शिक्षा प्राप्त करना सभी का मूल अधिकार होता है संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने सभी छात्र एवं छात्राओं को उनके इस परीक्षा परिणाम पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि शिक्षा के ही माध्यम से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं..
रिजल्ट कार्यक्रम के दौरान एन .डी . स्कूल एंड कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मयंक कुमार मिश्रा आर .पी .चतुर्वेदी बद्री विशाल शुक्ला रणजीत सिंह, मुकेश पांडे ,प्रशांत केसरवानी, नीरज शर्मा सचिन त्रिपाठी ,नीरज त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
एन .डी .गर्ल्स/ब्वायज इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम–
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक
June 16, 2022
No Comments
श्री मद भागवतकथा महापुराण ज्ञानयज्ञ में उमड़ रही भीड़।
कौशाम्बी
November 19, 2023
No Comments