Rashtra Darpan News

एसआरएन अस्पताल के गुंडे डॉक्टरों ने तीमारदार को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा

प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ताजा मामला सामने आया है तीमारदार को डॉक्टरों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की है मरीजों ने बताया कि यहां अक्सर डॉक्टरों से सवाल करने पर वह मरीज और उनके तीमारदार की पिटाई करते हैं एसआरएन अस्पताल के डॉक्टरों के लिए यह कोई नया कारनामा नहीं है

जानकारी के अनुसार कौशांबी के महेवा घाट निवासी भैयालाल का पुत्र राहुल अपने बड़े भाई रामबरन और भाभी के साथ भाई के पैर मैं लगे रॉड को निकलवाने के लिए एसआरएन अस्पताल आया था। जहां डॉक्टरों ने उससे पैसे की डिमांड की। सूरज और उसकी भाभी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो तभी जूनियर डॉक्टर उन लोगों को अब जो शब्द कहने लगे उसे खबर के माध्यम से कहना ठीक नहीं है उसके बाद राहुल ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टरों ने उसे वार्ड नंबर एक के कमरे में घसीट कर जमकर पिटाई की सूचना पर एसआरएन चौकी में तैनात पुलिस पहुंची तो डॉक्टरों के चंगुल से राहुल को बचाकर लाई और उन लोगों को वापस बिना इलाज कर भेज दिया। राहुल ने बताया कि उसके भाई रामबरन की कुछ महीने पहले एक्सीडेंट में पैर टूट गया था। जिसका इलाज एसआरएन में चल रहा था उसके पैर में रॉड पड़ा हुआ था पैसे ना होने के कारण यहां से डिस्चार्ज करा लिया था आज पैर में लगे रॉड को निकलवाना था लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने उसे बुरी तरह गाली गलौज किया और मारा-पीटा भी। वार्ड नंबर एक में भर्ती लोगों से जब बात की गई तो उन लोगों ने बताया कि यहां यह बातें अक्सर होती है कि डॉक्टर से अगर कोई सवाल करता है तो यह लोग मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं

rashtradarpan
Author: rashtradarpan