प्रयागराज में जुमे के बाद हुए बवाल और हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर,एसएसपी अजय कुमार ने कहा बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है, कथित सोशल एक्टिविस्ट है और इसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं,जावेद अहमद समेत 68 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है,खुल्दाबाद थाने में दो और करेली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है,70 लोगों को नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है,29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है,पुलिस सुरक्षा कारणों से एफ आई आर की कॉपी अभी बाहर नहीं आने देना चाहती,एसएसपी के मुताबिक बवाल और हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है,एसएसपी के मुताबिक मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी जेएनयू में पढ़ती है,उसकी बेटी भी जावेद की तरह लोगों को भड़काने में शामिल रहती है,पुलिस जावेद की बेटी की भूमिका की जांच कर रही है,जरूरत पड़ी तो दिल्ली पुलिस की मदद लेकर उससे पूछताछ की जाएगी,प्रयागराज से भी पुलिस की टीम दिल्ली भेजी जा सकती है,बवाल और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही पर एसएसपी अजय कुमार ने कहा,पीडीए इस मामले में कार्यवाही करेगा,एसएसपी के मुताबिक पुलिस मेरिट पर कार्रवाई करेगी,बवाल और हिंसा के दूसरे दिन एसएसपी और डीएम खुद अटाला क्षेत्र में पहुंचे हैं,डीएम संजय खत्री ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है,डीएम के मुताबिक लड़कों ने बवाल किया,पर्याप्त फोर्स लगा रखी थी और गलियों में ही लोगों को रोके रखा गया,एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है,अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,सोशल मीडिया पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है,पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती इलाके में की गई है रैपिड एक्शन फोर्स भी इलाके में लगातार गश्त कर रही है स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कार्रवाई जारी है।
एसएसपी अजय कुमार ने कहा बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
बूथ कार्यकर्ता की मेहनत के भरोसे भाजपा फहारयेगी परिषद् चुनावों में जीत- निर्मला पासवान
October 15, 2022
No Comments
महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के नेतृत्व में थाने पर जमकर गरजी महिलाएं
April 26, 2022
No Comments