Rashtra Darpan News

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में साल्वर गिरफ्तार,

प्रयागराज

धूमनगंज थाना पुलिस ने साल्वर हसन यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल,

सोरांव के मोहम्मद निजाम की जगह परीक्षा देने पहुंचा था साल्वर,

चार लाख में हुआ था सौदा, सवा लाख रूपया एडवांस लेने के बाद देने पहुंचा था साल्वर,

पटना से प्रयागराज पहुंचा था साल्वर हसन यादव,

पुलिस ने मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से किया गिरफ्तार,

पुलिस ने फर्जीवाड़ा और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan