Rashtra Darpan News

एसओ करारी की हरकत पीड़िता को मारेगा जूता

एसओ करारी की हरकत महिला को मारेगा जूता कौशांबी।

करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी निवासी अनीश फातमा पुत्री अली अब्बास की शादी 9 माह पहले मोहम्मद रजा पुत्र दानिश निवासी रहीमपुर मुलानी के साथ हुई थी। पति-पत्नी में विवाद हो गया जिससे पीड़िता न्यायालय की शरण में पहुंची जहां पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। 16 सितंबर की रात 9:00 बजे विवाहिता के घर पति मोहम्मद रजा घर पहुंचकर मारपीट और गाली गलौज किया। पीड़िता का आरोप है कि पति और उसके अन्य साथियों ने सोने चांदी के जेवर छीन लिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थाना अध्यक्ष द्वारा पीड़ित विवाहिता को मां-बहन की भददी गाली देते हुए जूता से पीटने की बात कहा इस पर महिला भड़क गई और थाना अध्यक्ष के उत्पीड़न से परेशान होकर एसपी की चौखट पर पहुंची। जहां पर न्याय की गुहार लगाया। थाना अध्यक्ष द्वारा महिला को जूता से पीटने का ऑडियो वायरल हो रहा है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan