Rashtra Darpan News

एसपी एडीएम ने किया कर्बला क्षेत्र का निरीक्षण

*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिलाधिकारी ने रविवार को कड़ाधाम थाने के इस्माइलपुर गांव के क़र्बला क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ताजिया जुलूस जाने के रास्तों एवं ताजिया रखने के चौक की अफसरों ने जानकारी ली मोहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष कड़ा धाम को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan