*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिलाधिकारी ने रविवार को कड़ाधाम थाने के इस्माइलपुर गांव के क़र्बला क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ताजिया जुलूस जाने के रास्तों एवं ताजिया रखने के चौक की अफसरों ने जानकारी ली मोहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष कड़ा धाम को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
इन्हे भी जरूर देखे
रक्षाबंधन स्पेशल—-.संपादकीय
August 12, 2022
No Comments
DPRO रवि शंकर द्विवेदी के छोटे भाई UPPCS 2023 में चयनित
January 25, 2024
No Comments