Rashtra Darpan News

एसपी कौशाम्बी की सख्ती,दो दिन के अल्टीमेटम में 35 लाख की चोरी का पर्दाफाश

एसपी ने पुलिस टीम को दिया 20 हजार रु के नगद पुरस्कार से किया पुरष्कृत
फोटो 1,2

कौशाम्बी। महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के निखोदा गाँव मे 28 मार्च को इनकम टैक्स ऑफिसर संपूर्णानंद मिश्र के घर हुई 35 लाख की चोरी का सोमवार को पर्दाफाश कर दिया गया। पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ₹20हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
महेवाघाट थाना क्षेत्र के निखोदा गांव में इनकम टैक्स ऑफिसर संपूर्णानंद मिश्र के घर छत के रास्ते उतरकर चोरों ने घर में रखी अलमारी का लाकर काटकर 35लाख रुपए के जेवरात पार कर दिया था । घटना की सूचना पर मौके पर इलाकाई पुलिस सहित सर्विलांस, एसओजी व फील्ड यूनिट के साथ-साथ सीओ मंझनपुर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के साथ ही पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी के शीघ्र खुलासे का वादी पक्ष को आश्वासन दिया था। चोरी की घटना में एसपी के निर्देश पर स्थानीय थानामहेवा घाट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इधर दो माह बीतते देख चोरी का खुलासा न होने पर वादी पक्ष द्वारा पुलिस की हीलाहवाली पर एसपी कौशांबी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई गई थी । वादी की शिकायत को संज्ञान लेते हुए एसपी कौशांबी ने चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन करते हुए लगाई गई टीमों को 2 दिन के अंदर चोरी खोलने का सख्त अल्टीमेटम जारी कर दिया। पुलिस अधीक्षक की सख्ती का परिणाम रहा कि 2 दिन के अंदर लगाई गई पुलिस टीम ने इनकम टैक्स ऑफिसर के घर हुई चोरी का सफल अनावरण कर दिया।सोमवार को एसपी ने घटना के सम्बंध में प्रेस वार्ता कर घटना का अनावरण किया। घटना में पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सहित अलमारी तोड़ने के अन्य औजार ₹1लाख 500रु नगद व लगभग 15 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए । इसके साथ ही चोरी की अन्य घटनाओं में का भी सोमवार को अनावरण कर दिया गया ।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लगभग 30 लाख के जेवरात बरामद कर लिए गए। चोरी की घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों में शिव कुमार उर्फ छोटू पुत्र ननका यादव निवासी भवनसुरी, खजांची पुत्र राम सुहावन सोनी ,अजरौली महेवाघाट, इंद्राणी पत्नी भानु यादव निवासी ग्राम अजरौली थाना महेवाघाट, शोभा देवी पत्नी मुन्नू यादव उर्फ कामता प्रसाद निवासी अजरौली थाना महेवाघाट को गिरफ्तार किया गया है ।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 168.63 ग्राम सोना व 3 किलो 711 ग्राम चांदी के साथ ही ₹1लाख 500 रु नगद बरामद किया गया है। इस प्रकार एसपी सख्ती से सोमवार को चोरी की 5 घटनाओं का सफल अनावरण कर दिया गया

rashtradarpan
Author: rashtradarpan