कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शैयद सरावा गांव के पास एक सप्ताह पहले महिला बैंक मैनेजर के ऊपर एसिड फेंक कर घायल कर दिया गया था। महिला को उपचार के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ चायल के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह की टीम व चरवा थाना अध्यक्ष की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। 16 अगस्त की रात्रि में लगभग 7:00 बजे शैयद सरावा के जंगल में मुखबिर की सूचना पर अपराधियों की पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान बचाव में अपराधियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने दो अपराधियों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि एक सप्ताह पहले बैंक ऑफ बड़ौदा महिला मैनेजर के ऊपर शैयद सरावा के पास एसिड अटैक किया गया था। इससे महिला काफी गंभीर हो गई थी। महिला बैंक मैनेजर को उपचार के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला ने अपराधियों का लोकेशन बयान पर बताया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह और थाना अध्यक्ष चरवा की टीम का संचालन सीओ चायल श्याम कांत को दिया गया था। सीओ के दिशा निर्देशन में 16 अगस्त की शाम मुखबिर ने सूचना दिया कि सैयद सरावा गांव के पास पास शरारती तत्व के एक जंगल में मौजूद हैं। वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं। एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह टीम के साथ चरवा थाना अध्यक्ष और सीओ के दिशा निर्देशन में बदमाशों की घेराबंदी किया। पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाश अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस फायरिंग कर दो अपराधियों को टांग में गोली मार दिया। दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे 6 लोगों का नाम प्रकाश में आया है।दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप कुमार शशि कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि 4 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर द्वारा लोन की फाइलों का निस्तारण न करने का मामला प्रकाश में आया है।