जनपद कौशाम्बी के मनौरी बाजार में बने ओवर ब्रिज में लाइट की कमी आज दे गई दखल
पास के ही गांव मातपुर गांव के ही एक व्यक्ति पूरामुफ्ती से मनौरी आ रहा था जैसे ही ओवरब्रिज पहुँचा था कि ब्रिज पर व्यू कटर का कार्य प्रगति पर था जिसमें ठीकेदार का जनरेटर रोड पर ही खड़ा था जहा ब्रिज पर लाइट न होने से और जनरेटर को अव्यस्थित खड़ा करने से वो व्यक्ति सीधे जनरेटर से भिड़ गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी
आखिर लापरवाही ने ले ली एक जान
