Rashtra Darpan News

कांग्रेस ने उठाई रोजवैली, सहारा एवं पल्स द्वारा ली गई रकम को वापस कराए जाने की मांग

कंपनियों द्वारा लूटी गई संपत्ति को वापस कराना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस

लगाया जिले के हजारों लोगों के करोड़ों रुपए नहीं वापस किए जाने का आरोप

कौशाम्बी। जिले में में विगत काफी लम्बे समय से कई फर्जी कम्पनियां चल रही हैं। इन कम्पनियों द्वारा कई सरकारों के कार्यकाल में समय-समय पर लाखों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया गया, जिनमें पर्ल एवं सहारा के नाम प्रमुख हैं। इन कम्पनियों में बड़ी संख्या में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लोगों के पैसे फंसे हुए हैं। जिन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी
आदि के लिए अपना पेट काटकर यह धनराशि इन कम्पनियों में जमा की थी। इन कम्पनी के फर्जीवाड़े
की चपेट में प्रदेश के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इनके पैसे यह कंपनियां वापस नहीं कर रही हैं जो कि सीधे-साधे लोग के साथ धोखाधड़ी है। मामले में लोगों ने शिकायत भी न्यायालय और सरकार से किया लेकिन इन मामलों में सरकार के गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं करने के चलते अभी तक लोगों का पैसा वापस नहीं हो पाया। लोगों का वह पैसा वापस कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उक्त बातें पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।

इस मौके पर उन्होंने कहां की सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ठगी हुए इन लोगों के हितों की रक्षा के लिए इन कंपनियों के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोगों का पैसा वापस कराएं। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी ने कहा कि आज भी प्रदेश में इस प्रकार की अनेक
कम्पनियां चल रही है। जो आये दिन प्रदेश के भोले-भाले लोगों की जेबों पर खुलेआम डाका डालकर
फल-फूल रहे हैं। परन्तु सबका साथ-सबका विकास वाली भाजपा सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई
संज्ञान नहीं लिया गया है। यहाॅं तक कि प्रदेश सरकार के पास इस फर्जीवाडे में उत्तर प्रदेश के कितने
लोगों के पैंसे फंसे हुए है इसकी कोई सूची तक उपलब्ध नहीं है। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के जिला महासचिव मिसबाहउल ऐन ने कहा कि इसी तरीके जनपद में रोज वैली नामक कंपनी के जरिए अवैधानिक तरीके से जनपद के लगभग 15 हजार लोगों का करोड़ों रुपए ले लिया गया है। जिसे अभी तक वापस नहीं किया गया कई शिकायतें भी प्रशासनिक अधिकारियों से किया गया लेकिन अभी इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इन निवेशकों में से बड़ी संख्या में कौशांबी जनपद के हैं, जिन्होंने बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए इन कंपनियों और सरकार पर भरोसा कर अपना पैसा दिया था लेकिन हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और सेबी के दखल के बाद भी अभी तक लोगों के हाथ खाली हैं।
ऐसे में कांग्रेस कौशांबी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करती है कि वह जिले के निवेशकों का पैसा वापस कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए ऐसे फर्जीवाड़ा कर लोगों का पैसा लूटने वाले लोगों के खिलाफ़ उद्देश्य पूर्ण तरीके से कानूनी कार्रवाई करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष के साथ रजनीश पांडे, आशीष मिश्रा पप्पू, तमजीद अहमद, भारत गौतम, इजहार अब्बास, जितेंद्र शर्मा, अनिल पांडे, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद आवेश सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan