Rashtra Darpan News

कानपुर के करौली सरकार पर डाक्टर को पिटवाने का आरोप-

नोएडा के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के करौली सरकार आश्रम के महंत डॉ. संतोष सिंह भदौरिया और उनके गुंडों के खिलाफ 19 मार्च को FIR दर्ज कराई थी। आरोप है कि आश्रम में बाबा के चमत्कार को उन्होंने चैलेंज कर दिया था। कहा था कि मेरे ऊपर कोई चमत्कार नहीं हो रहा है। इसके बाद बाबा के चेलों ने उन्हें जमकर पीटा और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था। ये पूरा प्रकरण होने के बाद बिधनू थाने की पुलिस ने बाबा संतोष भदौरिया और उनके चेलों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इस संबंध में करौली सरकार संतोष सिंह भदौरिया से इस FIR को लेकर सवाल किए गए थे। यूपी के कानपुर में करौली सरकार के नाम से चर्चा में आए बाबा संतोष सिंह भदौरिया को एक वकील ने खुला चैलेंज दिया है। इस वकील ने एक वीडियो में ये दावा किया है कि अगर बाबा संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली सरकार उनके बच्चों की बीमारी को ठीक कर देंगे तो वह अपनी सारी संपत्ति बाबा को दान में दे देंगे। इस वीडियो में वकील ने अपने बच्चों की बीमारी और उसके इलाज के बारे में भी बताया है, और कहा है कि वह बाबा करौली को खुला चैलेंज दे रहे हैं। गौरतलब है कि करौली बाबा झाड़-फूंक व हवन-पूजन कराकर लोगों के दुख दूर करने का दावा करते हैं। नोएडा में एक नर्सिंगहोम संचालक डॉ. सिद्धार्थ चौधरी अपने परिवार के साथ बीती 22 फरवरी 2023 को करौली सरकार आश्रम बिधनू आए थे। डॉक्टर ने बाबा से बात करने के लिए 2600 रुपये की पर्ची कटाई थी। उसके बाद उनसे कहा था कि सुख शांति और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए वह बाबा के दरबार आए हैं। उन्होंने बाबा से चमत्कार दिखाने का आग्रह किया था। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि बाबा ने दो बार चमत्कार दिखाने का प्रयास किया मगर कुछ नहीं हुआ।इसी से गुस्साए बाबा ने अपने गुंडों से उन्हें बेरहमी से पिटवाया था। उनका सिर फोड़ दिया था और नाक की हड्डी तोड़ दी थी। SP से शिकायत के बाद 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली बाबा और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बिधनू में जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। आश्रम से घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। उसमें पता चलेगा कि उस दिन आखिर हुआ क्या था। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कानपुर में करौली आश्रम में डॉक्टर से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को तीसरी बार पुलिस आश्रम पहुंची। पुलिस करौली सरकार और उनके समर्थकों से पूछताछ कर रही है,। बता दें कि मारपीट के बाद कानपुर पुलिस ने करौली सरकार और उनके समर्थकों पर FIR दर्ज की थी।

ईं0 मंजुल तिवारी सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan