Rashtra Darpan News

केशव मौर्य का बयान- “अखिलेश यादव का वश चले तो वो मेरी हत्या करवा दें।” पर अखिलेश यादव का पलटवार-

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। केशव मौर्य ने कहा, ”अखिलेश यादव का वश चले तो वो मेरी हत्या करा दें। वह मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। मीडिया में आने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।”। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन में उनके प्रति ‘जहर’ भरा है और वह उनकी ‘हत्या’ भी करा सकते हैं. मौर्य ने अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा, ”मैं यह मानता हूं कि उनके मन के अंदर मेरे प्रति बहुत जहर भरा हुआ है। मैं कभी भी अखिलेश यादव जी को श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अलावा उनके प्रति कोई और शब्द प्रयोग नहीं करता। इस सवाल पर कि अखिलेश यादव का दावा है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उन्हें जेल भेजना चाहती है, उप मुख्यमंत्री ने कहा, ”जो लोग भी गलत करते हैं उन्हें जेल जाना पड़ता है। उनके बारे में अभी तक तो ऐसा कुछ मेरी जानकारी में नहीं है। वह ऐसे बयान देकर सहानुभूति बटोरने के बजाय अपनी पार्टी पर ध्यान दें।”। डिप्टी सीएम मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ”सपा सबसे प्यार करती है। हम तो सारस और पक्षी तक से प्रेम करने वाले लोग हैं। हमें तो केशव प्रसाद मौर्य से भी बहुत स्नेह है। केशव प्रसाद मौर्य को हमसे कोई भी खतरा नहीं है।” इससे पहले, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, “अखिलेश यादव और उनके मंडली के लोग मेरी प्रगति नहीं देख सकते। वे मेरे खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जबकि मैंने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है। मैंने कभी किसी पार्टी के किसी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। यूपी की जनता ने सपा को हमेशा करारा जवाब दिया है।”

केशव मौर्य ने आगे कहा, ”अखिलेश यादव और उनकी मंडली ने अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का फैशन बना लिया है। इसका जवाब जब-जब चुनाव होंगे, जनता वोट की चोट से साइकिल पंचर करके देगी।” डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए सपा पर निशाना साधा। कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जहर उगलते हैं। वो सिर्फ सैफई के अपने परिवार को पिछड़ा वर्ग मानते हैं, बाकी किसी को पिछड़ा नहीं मानते। उनका बस चले तो मुझे ऐसे सभी स्थानों से हटा दें। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बयान दिया था कि, “अखिलेश यादव का वश चले तो वो मेरी हत्या करा दें। वह मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।” मुरादाबाद में अपने इस बयान पर सफाई देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके कहने का मतलब ये था कि यदि अखिलेश यादव का बस चले तो वो ऐसे सभी स्थानों से मुझे हटा दें।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan