कौशाम्बी- समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कड़ा ब्लाक प्रमुख सिराथू व सपा से संभावित प्रत्याशी अनुज सिंह यादव ने सयांरा स्थित बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्तओं व लोगों को समाजवादी भोज लंच का पैकेट ख़िलाकार सादगी के साथ मनाया। इस दौरान कड़ा ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव व सपा नेताओं ने नेता जी को जन्मदिन कि बधाई दिया व उनके लंबी दिर्घायु की कामना किया ।
इन्हे भी जरूर देखे
वृद्धा आश्रम ओसा में एसपी एडिशनल एसपी ने फल और मिठाई का किया वितरण
November 3, 2021
No Comments
प्रत्येक घर तक संस्कृत पहुंचाने के लिए गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना संचालित – डॉ रवींद्रनाथ शुक्ल-
July 14, 2023
No Comments