Rashtra Darpan News

कौशांबी में मनाया गया मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिवस

कौशाम्बी- समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कड़ा ब्लाक प्रमुख सिराथू व सपा से संभावित प्रत्याशी अनुज सिंह यादव ने सयांरा स्थित बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्तओं व लोगों को समाजवादी भोज लंच का पैकेट ख़िलाकार सादगी के साथ मनाया। इस दौरान कड़ा ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव व सपा नेताओं ने नेता जी को जन्मदिन कि बधाई दिया व उनके लंबी दिर्घायु की कामना किया ।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan