कौशांबी ब्यूरो : आदर्श नगर पंचायत सिराथु के मंझानपुर रोड, धाता रोड सहित मुख्य मार्ग पर कई लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर स्थाई कब्जा कर लिया गया था। जिसे सोमवार को ईओ अनिल कुमार मौर्या, महेश यादव बड़े बाबू, लेखा लिपिक दीप कमल, व सिराथू चौंकी इंचार्ज चंदन कुमार के मौजूदगी में जेसीबी लगाकर हटाया गया। वर्तमान में सिराथू ओवरब्रिज सहित कई रोड़ों पर अतिक्रमण कर मार्ग को कब्जा किए जाने से आने जानें वाले हमराहियो को प्रभावित हो रहा था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया था। नगर पंचायत ने एक सप्ताह में अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया था लेकिन इनके कानों पर जू तक नहीं रेंगा। जिसके बाद नगर पंचायत द्वारा जेसीबी लगा कर कई अवैध कब्जेदारों को हटवाया। और साथ ही कई चार पहिया वाहनों का ई चालान भी किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल बना रहा है।
