????कौशाम्बी न्यू प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विमलेश शुक्ला ने 59 मत पाकर जीत दर्ज की है दूसरे स्थान पर अशोक विश्वकर्मा को 36 मत और योगेंद्र सिंह को 6 मत मिले हैं न्यू प्रेस क्लब की मतदाता सूची में कुल 121 मतदाता शामिल थे जिनमे 101 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। 20 लोगों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया न्यू प्रेस क्लब कौशांबी के चुनाव में जीत दर्ज करने वालों में अध्यक्ष विमलेश शुक्ला , संगठन मंत्री सुधीर कश्यप, कोषाध्यक्ष राजकमल पाल सहित सभी विजयी घोषित किए गए पदाधिकारियों को लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है और उन्हें जीत की बधाई दी है
इन्हे भी जरूर देखे
संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अधेड़ की हुई मौत –
November 19, 2023
No Comments
जाहिल और जल्लाद शिक्षक ने छात्रों के साथ स्कूल के प्रधानाध्यक को भी पीटा-
July 8, 2023
No Comments