Rashtra Darpan News

कौशाम्बी, 08.11.2021
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिराथू में सुनी जनसमस्यायें

जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिराथू में सुनी जनसमस्यायें एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद/राजस्व से सम्बन्धित मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होनें सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही टाइप आख्या अपलोड करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतें-भूमि विवाद, अवैध कब्जा, विद्युत, कृषि एवं पैमाइश आदि से संबंधित थी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

50 ग्राम सभा एवं 05 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजनजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 50 ग्राम सभा एवं 05 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली की महत्ता विषय पर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया। शिविर में सभी ब्लॉकों के सी0डी0पी0ओ0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एन0जी0ओ0 व समाज सेवी उपस्थित रहे। --------------------------

rashtradarpan
Author: rashtradarpan