Rashtra Darpan News

क्या बिलकिस को मिलेगा इंसाफ़-


2002 गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानों के रेप आरोपियों के रिहाई का मुद्दा इस समय गरमाया है। इस मुद्दे को धर्म के चश्में से देखने के बजाय इंसानियत की नजर से देखे जाने की गुजरात सरकार से अपील की जा रही है। बिलकिस बानो रेप केस में 11 दोषियों की रिहाई पर गुजरात सरकार और बीजेपी घिर गई है। दोषियों की रिहाई पर विपक्षी पार्टियां बीजेपी की आलोचना कर रही हैं। कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है।
साल 2002 में गुजरात में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और परिवार के 7 सदस्यों की हत्या के मामले में 11 लोगों को दोषी पाया गया था। सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वहीं, पिछले दिनों, गुजरात सरकार ने सभी दोषियों की क्षमा नीति के तहत रिहाई मंजूर कर ली, जिसके बाद वे जेल से बाहर आ गए। इस बीच, दोषियों की जेल से रिहाई के दौरान जब लड्डू खिलाकर स्वागत करने का वीडियो सामने आया तो लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। वहीं, सवाल उठने लगे कि सभी दोषियों की रिहाई कैसे हो गई? इसको लेकर जारी बहस के बीच 11 दोषियों को सजा सुनाने वाले जज यूडी साल्वी ने हैरानी जताई है।
जस्टिस यूडी साल्वी ने कहा कि 2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को राहत देने के गुजरात सरकार के फैसले ने गलत मिसाल कायम की है। उन्होने कहा कि “अब, सामूहिक बलात्कार के अन्य मामलों के दोषी भी इसी तरह की राहत मांगने लग जाएंगे।”
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करके कहा है, “महिला सुरक्षा और सम्मान का दावा करने वाली बीजेपी सरकार से देश की एक बेटी बिलकिस बानो अपने साथ हुए अन्याय का सबूत मांग रही है.” कांग्रेस ने आगे कहा, आज भी मोदी जी खामोश खड़े हैं और यह देश देख रहा है। बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां गुजरात सरकार एवं बीजेपी के ऊपर हमलावर हैं। दरअसल, तीन मार्च 2002 को गोधरा कांड के बाद हुए गुजरात दंगों के में दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के रंधिकपुर गांव में भीड़ ने बिलकिस बानो के परिवार पर हमला कर दिया था। इस मामले में मुंबई की सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने 11 दोषियों को 21 जनवरी 2008 को गैंग रेप और बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Er Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan