Rashtra Darpan News

क्या योगी सरकार में गरीब परिवार को मिलेगा इंसाफ़ ?-

*कौशाम्बी*- जिस योगी सरकार ने अतीक- अशरफ जैसे माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया हो। जिस सरकार के भय से उ0 प्र0 के माफिया, गुण्ड़े या तो जेल की सलाखों के अंदर है। या उन्होने प्रदेश ही छोड़ दिया है। उसी योगी सरकार में एक महिला लेड़ी डान बनने की कोशिश लगातार कर रही है। अपने धनबल एवं बाहुबल का रूतबा दिखा कर अपने देवर एवं
पड़ोसियों को आये दिन गाली गलौज एवं झूंठे मुकदमों में फसाने का कोई न कोई षड़यंत्र का प्रयास करती रहती है।
आइये इस लेड़ी डान की पूरी कहानी विस्तार से बताते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब परिवार को योगी सरकार द्वारा आवास आवंटित किया जाता है। इसी क्रम में ग्राम-सभा- मोंगरी कड़ा के रमेश कुमार दुबे को उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा आवास आवंटित किया गया है। परन्तु उनके बड़े भाई दिनेश कुमार दुबे एवं उनकी पत्नी प्रभा देवी, गरीब रमेश कुमार दुबे को आवास निर्माण नही करने दे रही है। दिनेश कुमार दुबे एवं उनकी पत्नी प्रभा देवी रमेश कुमार दुबे की जमीन और घर कब्जा करने की नियत से रमेश कुमार दुबे को तरह-2 से प्रताड़ित करती रहती हैं। जब पड़ोसी इसमें बीच-बचाव की कोशिश करते हैं। तो प्रभा देवी अपने देवर एवं अपने पड़ोसियों को भी झूंठे मुकदमों में फंसाने एवं छेंड़खानी का आरोप लगाने की धमकी देती है।
आपको बताते चलें कि ग्राम – मोंगरी में बासदेव के चार पुत्र थे जिनके नाम क्रमश: अवधेश, होरी -लाल, दिनेश एवं रमेश थे। बासदेव के मृत्यु के उपरांत चारों भाइयों में घर का बंटवारा कुछ खास रिश्तेदारों एवं मित्रों नें इस प्रकार किया गया कि सभी भाइयों के मुख्यद्वार एक तरफ ही खुलें और बीच में खाली जगह छोंड़ दी गई। सभी भाईयों के मुख्यद्वार के दरवाजे तो उसी क्रम में ही खुल रहें है। परन्तु जब रमेश कुमार, अपना प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले आवास को बनवाने लगे तो दिनेश कुमार दुबे की पत्नी प्रभा देवी ने अपने धनबल एवं बाहुबल का प्रयोग करते हुए फर्जी मुकदमा एवं आये दिन तरह-2 से प्रताड़ित करने लगी और रमेश कुमार दुबे को उनका आवास नही बनने दे रही है।
पूरे ग्राम सभा में चर्चा का विषय है कि योगी सरकार के रहते हुए क्या एक गरीब परिवार को न्याय मिल पायेगा। या बाहुबल और धनबल ही हावी रहेगा।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan