Rashtra Darpan News

क्या राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी देवी का होगा तलाक़ –

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। विधायक राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है। राजा भैया ने आरोप लगाया कि भानवी घर में झगड़ा और कलह करती है। यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे तलाक के केस पर सोमवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी। तलाक का अर्जी पर सोमवार को परिवारिक न्यायालय में सुनवाई होगी। पिछले कुछ दिनों से पत्नी भानवी और राजा भइया के बीच अनबन चल रही थी।
बीते दिनों राजा भइया की पत्नी भानवी कुमारी ने अक्षय प्रताप समेत पांच लोगों के खिलाफ नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज करवाया गया है। भानवी सिंह की तरफ से अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज कराई गई एफआईआर में फर्जी सिग्नेचर के जरिए शेयर हथियाने का आरोप लगाया है। उन्होंने श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है। मामले में अक्षय प्रताप को आदतन और अभ्यस्त अपराधी करार दिया है।जानकारियों के अनुसार पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद राजा भइया ने मीडिया से कहा था कि वह अपने छोटे भाई के साथ हैं। इसके बाद ही दोनों के रिश्तों में अनबन के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अक्षय प्रताप ने भानवी कुमारी को आदरणीय बताकर मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया था। बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं। रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी उत्तर प्रदेश के बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं, जिनका जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती राजघराने में हुआ था। भानवी कुमारी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं। भानवी कुमारी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी। आगे की पढ़ाई भानवी कुमारी ने लखनऊ से पढ़ाई की थी। साल 1995 में भानवी कुमारी की शादी भदरी रियासत के राजा उदयप्रताप सिंह के पुत्र रघुराज प्रताप सिंह से हुई है। राजा भैया और भानवी कुमारी के दो बेटे और दो बेटियां हैं, बेटे का नाम शिवराज और बृजराज है और दो बेटियां जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा भैया और भानवी कुमारी के रिश्तों में खटास आ चुकी है और दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे हैं।
ईं0 मंजुल तिवारी सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan