Rashtra Darpan News

क्या राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाकर समीर वानखेड़े ऐडा बनकर पेडा खाना चाहते थे।-

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े और अन्य पर आर्यन खान मामले में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की वसूली करने का मामला दर्ज हुआ है। एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई में एनसीबी के विशेष जांच दल की जांच में पता चला है कि वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है। उन पर सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
समीर वानखेड़े NCB के जोनल डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं। देश के अगर जिम्मेदार और संवैधानिक पद में रहने वाले NCB के डायरेक्टर द्वारा अगर रिश्वतखोरी के लिए सिर्फ किसी युवा की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है। तो यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इससे देश के युवा Criminal क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेडे मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से अब जानकारी सामने आई है कि वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ कई विदेश यात्राएं की थीं। यही नहीं, वानखेड़े के पास आय से अधिक संपत्ति भी है। एनसीबी की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है। आर्यन खान केस मामले में रिश्वत मांगने को लेकर सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
वानखेड़े ने 2017 से 2021 तक इन पांच सालों में परिवार के साथ ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव जैसे देशों में छह निजी विदेशी दौरे किए।
उन्होंने इन 55 दिनों के विदेशी टूर में 8.75 लाख रुपये खर्च किया।लेकिन चौंकने वाली बात यह है कि यह राशि सिर्फ हवाई यात्रा की लागत की है।
आर्यन खान ड्रग्स केश-
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की टीम ने अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को 15 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने दावा किया था कि उसने कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी पर छापा मार कर 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 22 ग्राम एमडीएमए पाँच ग्राम एमडी बरामद किए थे। इसी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आर्यन और दूसरे लोगों को गिरफ़्तार किया था। आर्यन ख़ान पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थ खरीदने, रखने और उनका इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए थे। आर्यन ख़ान 3 हफ़्ते से ज़्यादा समय तक जेल में रहे थे। इस दौरान दो बार उनकी ज़मानत याचिका खारिज की गई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2021 में 28 अक्टूबर को उनको जमानत दी थी। चार सप्ताह जेल में बिताने वाले आर्यन खान को मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। बाद में अदालत ने भी उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था। लेकिन जब आर्यन ख़ान पकड़े गए थे तभी पूजा ददलानी का नाम सामने आया था। इस वजह से ददलानी का बयान महत्वपूर्ण है, क्योंकि कथित जबरन वसूली के मामले में कथित रूप से 50 लाख रुपये का एक बैग उन्होंने टोकन मनी के रूप में सौंपा था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं। जिसके जरिए उन्होंने दावा किया है कि बॉलीवुड ड्रग्स के दलदल में फंसता जा रहा है। ये इंडस्ट्री तेजी से ड्रग्स व्यापार को फैलने में मदद कर रही है। दरअसल, आर्यन खान ड्रग मामले में सीबीआई द्वारा तलब करने के बाद समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिट पिटिशन में समीर वानखेड़े ने दावा किया कि उन्होंने कार्डेलिया क्रूज में छापेमारी के दौरान पल-पल की खबर अपने एनसीबी के बॉस तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह को दी थी। उन्हीं ज्ञानेश्वर सिंह ने अपनी विजिलेंस रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। समीर वानखेड़े ने कोर्ट से अपील की है कि ज्ञानेश्वर सिंह से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाए। समीर वानखेड़े का दावा है कि आर्यन खान के लिए 27 लाख के फ्री टिकट बांटे गए थे। इतना ही नहीं उन्हें रेव पार्टी के प्रमोशन का ऑफर दिया गया था। ये फ्री वीवीआईपी टिकट्स उन्हें अपने दोस्तों को बांटने के लिए दिए गए थे। वानखेड़े ने यह भी दावा किया कि ड्रग्स कारोबार को फैलाने में बॉलीवुड का बड़ा हाथ है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस व्यापार को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। ग्राहकों को जमा करने में और ड्रग्स की सेल बढ़ाने में और रेव पार्टियों के ब्रांड एंबेसेडर बनकर बॉलीवुड सितारे ड्रग्स के दलदल में लोगों को धकेल रहे हैं। समीर वानखेड़े ने यह भी दावा किया कि आर्यन खान पूरी तरह से इन पार्टियों की गतिविधियों में शामिल थे। उनकी इजाजत के बगैर कोई उनके नाम का इस्तेमाल ड्रग्स और रेव पार्टियों के लिए नहीं कर सकता है।
उन्होने दावा किया कि वो एक सच्चे देशभक्त है। उन्हे सच्चे देशभक्त होने के कारण फंसाया जा रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई देशभक्त होने की वजह से वानखेड़े को फसांया जा रहा है। या समीर वानखेड़े सच्चा देशभक्त की दुहाई देकर ऐड़ा बनकर पेडा खाने की जुगाड़ में है।
ईं0 मंजुल तिवारी
सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan