6महीने बीत जाने के बाद भी लाभार्थी नहीं बनवा पा रहा मकान पड़ोसियों से दस दिन केलिए माँगाथाआस्रय पडो़सी ने भी खड़े कर दिए अपने हांथ कहा दाना भूषा रखना है अब घर खाली करो ऐसे में खुली छत के नीचे काट रहा जिंदगी रमेश कुमार पुत्र वासुदेव निवासी मोगरी कड़ा थाना मोहब्बतपुर पाइंसा को गत वर्ष पहले मिला प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास जिसे गिराने के बाद उसके पुनर्निर्माण में भाई और भाभी जहां पहले दरवाजा लगा था उसको जबरियन बंद करने को लेकर उसके निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते रहे हैं रमेस कुमार जैसे ही निर्माण शुरु करता है तो उसकी भाभी 112 नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाकर खड़ा कर देती हैपुलिस भी मौके पर पहुंच कर करती है अभद्रता महिलाओं व लेबर मिस्त्री को गाली गलौज कर भगाते हैं और कहते हैं कि दोबारा काम लगाया तो मुकदमा लगाकर बंद कर देंगेअपने रुसूख व धन का दुरुपयोग कर बीते 6 माह से लगातार अपने भाई व पड़ोसियों को प्रताड़ित कर रहे हैं बता दें कि दिनेश कुमार प्रयाग में यूनाइटेड कॉलेज मे कार्यरत है और अपनी पत्नी प्रभादेवी को आगे करके पूरी लड़ाई लड़ रहा है आक्रांता प्रभादेवी ना कि रमेश कुमार बल्कि अपने पड़ोसियों को भी नहीं बक्सती जो भी गांव का सच्चाई बोलने के लिए सामने आता है वह उसको फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है वा गाली गलौज करती है लेकिन शासन प्रशासन की जूं तक नहीं रेंगती आखिर उस गरीब को कहां मिलेगा न्याय और कब मिलेगा न्याय सरकार की बड़ी-बड़ी डींगों पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं ऐसी घटनाएं
