Rashtra Darpan News

गरीब परिवार को नही मिल रहा आवास, खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर-

कौशाम्बी –
निजामपुर नौगिरा के लीला देवी पत्नी मुन्ना लाल अग्रहरी प्रधान मंत्री आवास योजना हेतु दर दर की ठोकर खाने को मजबूर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर बता दें कि लीला देवी के नाम आवास योजना में नाम दर्ज है फिर भी प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन को दर किनार कर गरीब को आशियाना ना देकर पक्के आवास वालो को लाभविंत कर रहे तथा प्रधान मंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन को प्रधान वा सचिव ठेका दिखा रहे हैं जिससे लीला देवी वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं आखिर क्यों नहीं प्रशासन जाग रहा है सिराथू ब्लाक के आलाधिकारी की संरक्षर सचिव पर जिसकी वजह से ग्राम विकास अधिकारी मनचाहे व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दे रहे हैं इसका अर्थ यह की सचिव का कई बार फेरबदल में नाम प्रकाशित हुआ तथा सस्पेंड भी लाखों रुपए के गमन में हुआ परंतु अलालधिकारी की मिली भगत से सचिव पुना उसी ग्राम सभा में 4 साल से नियुक्त है चौकाने वाली बात यह की सचिव का कई बार घोर रिश्वत खोरी करते पर्दा फाश हुआ परंतु सस्पेंड कर वाही ग्राम सभा में नियुक्त किया गया बड़े खेद का विषय यह है कि जिस जिले के मुख्यविकाष अधिकारी महोदय जी रिश्वत खोरी ना होने की बात कर रहे थे आखिर उन्ही के आंख का काजल गायब कर रहा सचिव आखिर क्यों नहीं जाग रहा प्रशासन ब्लाक के आलाधिकारी का मिली भगत का अंदेशा जताया जा रहा है माननीय मुख्यविकास अधिकारी महोदय जी अगर इस सचिव का पर्दा फाश करते हैं तो कई मर्तबा सस्पेंड सचिव का बायोडाटा सामने आ सकता है परंतु सचिव का कई मर्तबा सस्पेंड होना तथा उसी ग्राम सभा में नियुक्त किए इस कथन से ब्लाक के आलाधिकारीयों का भी कही न कही सचिव पर मेहरबान है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan