Rashtra Darpan News

गृहमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण-

*कौशाम्बी।*- केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है और उन्होंने मौके पर उपस्थित अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं गृह मंत्री के आगमन में इसी प्रकार की कमी ना रह जाए इस पर पूरी नजर रखी जा रही है कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सजाया जा रहा है कड़ाधाम थाना अंतर्गत होने वाले कौशाम्बी महोत्सव में वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल व शीतला धाम मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया गया साथ ही तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan