Rashtra Darpan News

गैर जनपदीय एटीएम चोर मन्झनपुर कौशाम्बी में गिरफ्तार

मन्झनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के कुशल चौकसी में मन्झनपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता ताबड़तोड़ घटनाओं का अनावरण करने वाले इन्सपेक्टर विनोद कुमार सिंह एंव साइवर सेल प्रभारी अखिलेश उपाध्याय व दरोगा विजय कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त हिमांशु तिवारी पुत्र स्व0 राकेश तिवारी निवासी नरायणपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को चोरी के 24 अदद एटीएम0 कार्ड बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के संम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मु0अ0सं0 95/22 धारा 41/411/413/419/420/भा0द0वि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan