*घर से कुछ दूर पर मिली महिला की अर्धनग्न हालत में रक्तरंजित लाश*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में घर के बाहर सो रही अधेड़ महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी है महिला का चारपाई से कुछ दूर पर ही अर्ध नग्न हालत में शव मिला है,महिला अपने परिजनों से अलग रहती थी और अकेली ही घर के बाहर सो रही थी,हत्या की सूचना पर पहुंची पिपरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटना क्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की सीता देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी स्व सुरेश कुमार अपने 3 बेटे गोविंद, पंकज और नीरज के साथ रहती थी। घर के बाहर सो रही महिला की देर रात धारदार हथियार से सिर व गर्दन पर वार कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई।मृतका सीता देवी अपने परिजनों से अलग कुछ दूर पर बने मकान में रहती थी 8 साल पहले लोधौर गांव के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी। सीता ने मजदूरी करके 3 बेटों की परवरिश कर उन्हें पढ़ाया लिखाया। पाल पोश कर बड़ा किया। सीता ने गोविंद व पंकज की शादी कर दी थी। छोटे नीरज की शादी की बात चल रही थी। मृतक सीता के बेटे गोविंद ने बताया कि नीरज की शादी मादपुर गांव में एक परिवार से तय रही थी । अचानक लड़की के कम पढ़े होने पर मां सीता ने सगाई तोड़ दी थी। इस बात से नाराज लड़की पक्ष नीरज की शादी कहीं और तय नहीं होने दे रहे थे। आरोप है कि लड़की पक्ष ने ही नीरज की मां को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी है।
सीता अपने घर से कुछ ही दूरी पर अर्धनग्न हालत में मिली है। परिजनों ने पुलिस को दिए अपने बयान में मां के साथ अनहोनी होने की भी आशंका जाहिर की है।मामले में इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, गांव में शव मिलने की सूचना पर पुलिस बल भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इन्हे भी जरूर देखे
बूथ कार्यकर्ता की मेहनत के भरोसे भाजपा फहारयेगी परिषद् चुनावों में जीत- निर्मला पासवान
October 15, 2022
No Comments
लखनऊ में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में बड़ी कार्यवाही
January 15, 2022
No Comments