Rashtra Darpan News

चुनाव आया करीब तो याद आयेगें गरीब

महंगाई आसमान छू रही है। महंगाई की मार गरीब और मध्यम वर्ग छेल रहा है। डीजल-पेट्रोल, गैस सिलेंण्डर,टमाटर, अदरक, जीरा, आदि के दाम तो आसमान छू रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को NDA के सांसदों के साथ बैठक की। मीटिंग में पीएम मोदी ने सांसदों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जातियों की राजनीति करने दीजिए, लेकिन हमारे लिए सिर्फ एक जाति है वो गरीब। हमको गरीब कल्याण के लिए काम करना है। लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि बिना महंगाई कम किये गरीबों का कल्याण कैसे हो सकता है। भारत में सबसे ज्यादा गरीब किसान माना जाता है। डीजल और कीटनाशक एवं खाद, बीज के दामों आशातीत बढ़त्तोरी परन्तु उनकी फसलों के उचित दाम ना मिल पाने के कारण किसानों का दिवाला निकल रहा है।
बुधवार को पीएम मोदी ने काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मोदी ने कहा कि गरीब ही सबसे बड़ी जाति है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में नए काम करवाने की जगह जो काम सरकार द्वारा किए गए है उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। उन्होंने कहा कि हमें गरीबों के लिए काम करना चाहिए। हमने अपनी विचारधारा के मुद्दे के आधार पर राम मंदिर बनाया है और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया है, लेकिन इन मुद्दों पर वोट नहीं मिलेंगे। वोट हमें गरीबों के लिए काम करने से मिलेंगे।
आजकल कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी भी गरीबों के बीच जा रहे हैं। आये दिन उनकी तश्वीरें कभी किसानों के बीच कभी गाडी मकैनिक और गरीब वर्ग के बीच खूब वायरल होती रही है।
लेकिन क्या सिर्फ कहने से गरीबों की समस्याओं का समाधान होगा। गरीबों के दर्द की मुख्य वजह महंगाई है। क्या हमारे राजनेता महंगाई को कम करने का कुछ प्रयास करेंगें। या सिर्फ चुनाव आते ही तरह-2 के प्रलोभन एवं गरीबों की बात करेंगें। चुनाव जीतने के बाद फिर गरीबों को भूल जायेंगे।

*ईं0 मंजुल तिवारी*
*सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज*
*सम्पर्क सूत्र- 7007829370*

rashtradarpan
Author: rashtradarpan