कौशाम्बी
के सराय अकिल थाना अंतर्गत बेनीराम कटरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कोटिया निवासी बड़े लाल पुत्र स्व0 शिवमोहन ने सराय अकिल थाने में तहरीर दिया कि उसका पुत्र प्रेमलाल उम्र 38 वर्ष श्री पंचायती अखाड़ा कीडगंज प्रयागराज के नाम पर बने ट्यूबवेल पर नौकरी करता था।रोज की तरह शाम को खाना पीना खाकर सोने के लिये ट्यूबवेल चला गया।दिनांक 28 अप्रैल 23 को सुबह बड़ेलाल और प्रेम की पत्नी ट्यूबवेल के छत पर चढ़ी तो प्रेम जमीन पर गिरा हुआ खून से लथपथ लास की सकल में मिला।
बड़ेलाल के अनुसार उसके पुत्र की हत्या सरिया से चेहरे पर गोद गोद कर किया गया।दो लोगो पर लगाया हत्या का आरोप।
घटना की जानकारी मिलते ही सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह एवं चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण मय फोर्स घटना स्थल पहुँचे और मौका मुआयना किया।सराय अकिल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।