Rashtra Darpan News

जनपद कौशाम्बी में ई रिक्शा वेल फेयर एसोसियेशन का हुआ गठन

कौशाम्बी

आज दिनांक 29/12/2021 को समदा रोड़ मंझनपुर स्थित सूर्या एण्ड ब्रदर्स ई रिक्शा एजेंसी में बैठक हुई इस औसर पर उपस्थित ई रिक्शा वेलफेयर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास भैया जी ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में ई रिक्शा का बहुत बडा योगदान हैं साथ ही जनपद से परिवहन विभाग को भारी मात्रा में रिविन्यू जाता हैं इसके बावजूद भी ई रिक्शा चालकों को उपेच्छित किया जाता हैं एवं चालकों व ई रिक्शा विक्रेताओं को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं ऐसी स्थित में यह संगठन ई रिक्शा से संबंधित समस्त प्रकार के व्यापारियों के सहयोग में पूरी तरह से साथ खड़ा होगा जिसमे जनपद के तमाम व्यापारियों ने सदस्यता व पदभार ग्रहण किया जिसमे विवेक पाण्डेय जी को जिलाध्यक्ष व दीपक पाण्डेय जी को महासचिव बनाया गया वहीं राम बाबू जी ने मीडिया प्रभारी की कमान सम्हाली , जितेंद्र कुमार जी को सचिव व नौसद जी को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया, शनी केशरवानी जी ने सचिव, विपिन सोनकर जी जिला उपाध्यक्ष के रूप मे कार्य भार संभाला वहीं तमाम व्यापारी भाइयों ने सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर जनपद के तमाम सम्मानित ब्यापारियों ने उपस्थी दर्ज करवाई ।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan