आज जनपद कौशाम्बी मे ब्राह्मणों ने एक बैठक आहूत की जिसमें ब्रह्मणों ने यह निर्णय लिया की कौशांबी जनपद के तीनों विधानसभा में से किसी एक भी विधानसभा मैं जो भी पार्टी अपना प्रत्याशी ब्राम्हण वर्ग से उतारेगी उसी पार्टी को तीनों विधानसभाओं में वोटिंग की जाएगी यह ब्राह्मणों के अस्तित्व के लिए अति आवश्यक है अन्यथा ब्राह्मणों को उपयोग करके तिरस्कृत किया जाता रहेगा आज ब्राम्हण उच्च वर्ग के नाम से सबसे अधिक शोषित वर्ग हो गया है ऐसे में कोई भी ऐसा स्थान नहीं मिलेगा जहां ब्राम्हण अपनी गुहार लगा सके आज राजनीति के बदलते परिदृश्य में अस्तित्व की लड़ाई हो गई है हर जाति वर्ग सिर्फ अपने जाति के उत्थान की लड़ाई लड़ रहा है जितने भी राजनीतिक दल हैं ब्रह्मणों को छोड़कर समस्त जाति के प्रकोष्ठ तैयार कर रखे हैं जिनमें उनके हित का चिंतन होता है किंतु ब्राम्हण के हित चिंतन का कोई स्थान नही है अतःऐसे में ब्राह्मणों ने एकजुट होकर अपने स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा की लडाई लड़ने का संकल्प ले लिया है इस अवसर पर तीनों विधानसभा के अधिक से अधिक ब्राह्मणों ने भाग लेकर उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक सुर में जय परशुराम की गूंज के साथ सहमति दर्ज कराई
जय श्री परशुराम के उद्घोष से गूंजी कौशांबी, ब्राह्मणों ने कहा ब्राह्मण प्रत्याशी वाले दल को होगी वोटिंग
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
राजा भैया के विरोधी सपा नेता गुलशन यादव समेत 6 लोगों पर FIR-
April 18, 2023
No Comments
कुल्लू में मानसून की दहाड़, अभी और आएगी बाढ़, भारी बारिश का अलर्ट जारी, सैलाब की चेतावनी-
July 18, 2023
No Comments