*हर्रायपुर कौशाम्बी* जमीयत उलेमा द्वारा पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम बउनवांन शोहदा इस्लाम व शोहदा ए कर्बला का तीसरा जलसा मगरिब कि नमाज के बाद पुरहमुफ्ती मसजिद उमर में हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुजतबा कासमी साहब अध्यक्ष धार्मिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मौलवी अबूहुरयरह साहब द्वारा तिलावत के साथ हुई, और हसीन भाई ने हु. स.की शाने अकीदत में नात पेश की और निजामत के फराएज हजरत मुफ्ती मुहम्मद मुजतबा कासमी साहब द्वारा किया गया
उसके बाद मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद कासमी अध्यक्ष जमीयत उलेमा जि़ला कौशांबी ने जलसा को संबंधित किया और बहुत ही तफसील से कर्बला के वाकिये को बयान किया , कि यह वाकिया क्यों पेश आया , उसके पेश आने के क्या कारण थे! और खानदान नबूव्वत और अहले बैत को किस तरह से मजलूमाना तौर पर शहीद कर दिया गया! और नवासा ए रसूल सैय्यदना इमाम हुसैन र. का मक़ाम व मर्तबा अल्लाह के नज़दीक और रसूल उल्लाह स.के नज़दीक क्या है वो हुसैन र. के जिनको नबी ने अपनी गोद में खिलाया वो हुसैन र. के जिनकी वजह से नबी खुतबा रोक दिया करते और सजदा लंबा फरमाया करते! वो हुसैन र. के जिनसे मुहब्बत करने को अपने से मुहब्बत करना करार दिया और फरमाया हुसैन र. मुझसे हैं और मैं हुसैन र.से हूं यानी हुसैन र. मेरा खून है चुनांचे सैय्यदना इमाम हुसैन र.की रगों में नबूव्वत का खून दौड़ रहा है वो करबला के मैदान में उम्मत को ये पैगाम दे गए के सर कटता है तो कट जाए मगर दीन व ईमान बाकी रहे आज़ हमे भी अपने अंदर यही जज़्बा पैदा करने की जरूरत है और मौलाना ने बताया के नवासा ए रसूल सैय्यदना इमाम हुसैन का नाम लेकर वाकिया कर्बला की आड़ में आज ये जो सारी खुराफात की जाती हैं इसका नाम दीन नहीं है
फिर हजरत मौलाना सुहैल अहमद साहब सिकरेटरी जमीयत उलेमा कोशामबी ने माहे मोहर्रम अौर आशूरह के दिन की फ़ज़ीलत बयान करते हुए कहा कि उस दिन रोज़ह रखना चाहिए, इस लिए के रमज़ान के रोज़ौ से पहले इस दिन का रोज़ह फर्ज था और मुफ्ती साहब की दुआ पर जलसे का एख्तेताम हुआ
इस मौके पर मुफ्ती मुहम्मद मुज़तबा कासमी,मौलाना सुहैल अहमद मज़ाहरी,मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद कासमी, मौलाना अबूहूरेरह,जनाब इबने हसन साहब,मुहम्मद हसीन और लोग मौजूद रहे
इन्हे भी जरूर देखे
मसुरियन माता मंदिर सेलरहा पश्चिम में चल रहा है अखंड रामायण का पाठ
March 31, 2023
No Comments
बिना मान्यता प्राप्त फर्जी स्कूलों के खिलाफ फिर चलेगा अभियान
November 8, 2023
No Comments