Rashtra Darpan News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक

कौशाम्बी

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त/अनुदानित मदरसों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा द्वारा उदयन सभागार में सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों तथा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त/अनुदानित मदरसों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु सभी को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की कि जनपद में इसी प्रकार का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने मदरसों के बच्चों को समझायें कि वे शिक्षा एवं अपने कैरियर पर ध्यान दें तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक कार्यों एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली गतिविधियों में संलिप्त न हों तथा सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ टिप्पणी से दूर रहें। उन्होंने सभी प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने मदरसों के बच्चों पर निगरानी रखें तथा मदरसों में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियॉ न होने दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों एवं सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी की जा रहीं है। उन्होंने प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि अगर कोई दुष्प्रचार करता है तो उसे समझायें, यदि फिर भी कोई व्यक्ति नहीं मानता है और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास कर सकता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाय, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने-अपने मदरसों के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें तथा उन्हें समझायें कि वे किसी भी प्रकार की असामाजिक कार्यों में संलिप्त न रहें तथा बच्चों पर निगरानी रखी जाय, जिससे वे किसी भी असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त न होने पाये। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास भी निगरानी रखें, जिससे असामाजिक गतिविधियॉ न होने पायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपराध/साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा है कि अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दिया जाय।
बैठक में प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकगणों ने कहा कि वे अपने-अपने मदरसों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहें है तथा मदरसों में बच्चों पर निगरानी रखी जायेंगी तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक/साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने का प्रयास नहीं होने दिया जायेंगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं मदरसों के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकगण उपस्थित रहें।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan