महामहिम राज्यपाल द्वारा लखनऊ में जिलाधिकारी, कौशाम्बी को अभूतपूर्व कार्यो के लिए किया गया सम्मानित।
प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास भवन, कैसरबाग, लखनऊ में जिलाधिकारी, कौशाम्बी श्री सुजीत कुमार को अभूतपूव कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
महामहिम राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारी को अभूतपूव कार्यो- जिला रेडक्रास शाखा कौशाम्बी को और अधिक सक्रिय करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहने, कोविड जॉच व वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित कर लक्ष्य को पूर्ण करने में कुशल नेतृत्व/योगदान प्रदान करने के साथ ही जनपद के क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू कराकर रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में पुष्टाहार का वितरण कराया गया। इसके साथ ही प्रत्येक माह क्षयरोग पीडितों को दवा के साथ ही प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार-चना, मूंगफली, गजक, गुड़ एवं काम्पलान आदि प्रति मरीज वितरित कराने में अहम योगदान रहा तथा रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कराकर आमजन को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करने के साथ ही रक्तदान के उपरान्त रक्तदाताओं को पुष्टाहार वितरित कराया गया एवं कोविड-19 से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने व रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों द्वारा उनके नेतृत्व में संचारी रोग के रोकथाम हेतु गांवों एवं टाउन एरिया में साफ-सफाई, फागिंग एवं एन्टीलारवा का छिडकाव किये जाने तथा आमजन को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने में कुशल नेतृत्व/योगदान करने के लिये सम्मानित किया गया।