Rashtra Darpan News

जुम्मा की नमाज को लेकर क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में अजुहा कस्बे में हुआ फ्लैग मार्च *अझुवा

कौशाम्बी-सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में क्षेत्राधिकारी डॉ 0 के जी सिंह की अगुवाई में सैनी इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह नगर पंचायत अझुवा नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सब्जी मंडी, जी टी रोड हाइवे, मेन मार्केट किराना गली , मस्जिद गली आदि स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च के दौरान अवैध कब्जा करने वाले को चेतावनी दी गई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सड़क की पटरियों पर अवैध कब्जा करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर तेजबहादुर सिंह ने कहा कि कानपुर में जुमे की नमाज के बाद जो घटना घटी है वह बेहद चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में सैनी कोतवाली पुलिस पूरी तरह तत्पर है।इस दौरान अतिरिक्त इंस्पेक्टर रणैंजय सिंह अझुवा चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी ,अखिलेश कुमार, राहुल उदय कुमार, ललित कुमार, नवनीत यादव ,बलवीर कुमार , सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan