ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ओपनर ट्रेविस हेड की धमाकेदार शतकीय पारी एवं मार्नस लाबुसेन के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल का रुख पूरी तरह से मोड़ दिया। 120 बॉल पर 137 रन की पारी खेलकर हेड ने भारत को भारत में हराकर छठी बार विश्व कप आस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम के सामने भारत के गेंदबाज एवं बल्लेबाज बेबस नजर आये।
आस्ट्रेलिया टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो सही साबित हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया।
विश्व कप 2023 में मैंन आफ द सीरीज का खिताब विराट कोहली को तथा सबसे सफलतम बल्लेबाज का खिताब मोहम्मद शमी को दिया गया।