अझुवा कौशाम्बी कड़ा धाम कोतवाली के लेहदरी गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया है जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है स्थानीय ग्रामीणों ने डम्फर को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी है मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार समीउद्दीन 44 वर्ष पुत्र रजीउद्दीन निवासी गोतनी मानिकपुर प्रतापगढ़ चांदनी बेगम 38 वर्ष साहा उम्र 2 वर्ष सानिया बेगम 18 वर्ष के साथ ससुराल मीरापुर तकिया जा रहे थे पीछे से अनियंत्रित डंपर चालक अमर पुत्र चंदूलाल निवासी लालापुर सलोन रायबरेली डंपर लेकर गिट्टी लादने भरतकूप जा रहा था अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे बाइक में पीछे बैठी महिला सालिया बेगम की मौके पर मौत हो गई है क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।।