Rashtra Darpan News

डीएम के बाबू ने होमगार्ड को किया गाली गलौज आक्रोश

कौशाम्बी। जनपद के जिला अधिकारी कार्यालय में तैनात डीएम के जे बाबू ने डाक लेकर पहुंचे होमगार्ड को गाली गलौजं करते हुए डंडा से मारने की धमकी दिया, बाबू की धमकी से आक्रोशित होमगार्ड ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

होमगार्ड नागेंद्र तिवारी निवासी ओसा थाना मंझनपुर वर्तमान समय में जिला अधिकारी कार्यालय पर एआरके ऑफिस में तैनात है, बुधवार को दोपहर डाक लेकर जे0 बाबू कार्यालय राजीव रंजन के पास पहुंचा तो डाक लेने की बात किया, बाबू ने डाक लेने की बात को अनसुना कर दिया, २० मिनट तक होमगार्ड बाबू के पास खड़ा रहा, लेकिन बाबू ने कोई सुनवाई नहीं किया, इस पर होमगार्ड ने डाक रिसीव करने की बात कही तो जे0 बाबू राजीव रंजन ने होमगार्ड को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया इसके बाद डंडा से मारकर भगाने की धमकी दिया, जे0 बाबू की कारस्तानी से आक्रोशित होमगार्ड ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सूचना देने के बाद जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जे0 बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan