कौशाम्बी* जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 वी सीनियर ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रानी गार्डन कोयलहा चायल में तीन दिन से आयोजित हो रहा है प्रतियोगिता का तीसरे दिन के पांच चक्र की समाप्ति पर परिणाम निम्न हैं
पहले बोर्ड पर कानपुर के सी यम दीपक कतियार ने झांसी की पूर्वी राजपूत दुसरे बोर्ड पर नोएडा के अजय संतोष ने आगरा के श्रेयस सिंह को तीसरे बोर्ड पर मुरादाबाद के सौर्य प्रभाकर ने वाराणसी के गोविंद कुमार को चौथे बोर्ड मेरठ गोपाल कृष्ण महेश्वरी ने वाराणसी के विकल्प शुक्ल को हराया पांचवें बोर्ड पर प्रयागराज के प्रबल पाण्डेय और गाजियाबाद के अभिषेक शंकर के बीच ड्रा रहा सचिव राघवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 150 खिलाड़ियों ने 22 जिले वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, आगरा गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, जौनपुर मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी आदि से प्रतिभाग किया है यह प्रतियोगिता सात चक्र में की जा रही है जो की14 से प्रारंभ होकर 17 जुलाई तक चलेगी
उद्घाटन समारोह में सचिव राघवेन्द्र, ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार, चन्द्र प्रकाश,गौरव गर्ग, सुनील गुप्ता रवि चोपड़ा , अश्विनी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
