*हर्रायपुर कौशाम्बी* सावन महीने में कावड़ यात्रा और मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रयागराज अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर और पुलिस महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव के साथ कोखराज थाना क्षेत्र और सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के शेरगढ़ काशिया सकाढा सहित कई गांव का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था अमन चैन की हकीकत की जानकारी ली इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में पैनी नजर रखी जाए और किसी प्रकार के अराजक तत्वों की जानकारी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की अराजकता करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी
