Rashtra Darpan News

थानेदार के हाथों पर बहनों ने बांधा राखी

कौशाम्बी

सरसवां ब्लाक क्षेत्र में एकल विद्यालय समिति की बहनों ने पश्चिम सरीरा थानेदार भवानी सिंह समेत स्टाफ के सभी एसआई सभी सिपाहियों को बहनों ने तिलक आरती करके भाई के कलाई में राखी बांधकर मुंह भी मीठा कराया इस दौरान थानेदार ने सभी एकल विद्यालय की बहनों को उपहार भी भेंट किया और थानेदार भवानी सिंह अपनी बहनों को भी सुरक्षा का एहसास दिलाया इस मौके पर एकल विद्यालय की कल्पना, अंकिता, शालू, पूनम, अल्पना, सुनील केसरवानी, कैलाश, कृष्ण मूरत आदि लोग रक्षाबंधन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan