Rashtra Darpan News

दबंगों ने मचाया तांडव,पाँच वर्षीय अबोध बालक व दिव्यांग सहित कई घायल, मूक दर्शक बनी रहीं स्थानीय पुलिस

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा चौकी का, जमीनी विवाद को लेकर हुआ था विवाद

गम्भीर रूप से घायल दिव्यांग को किया प्रयागराज रिफर

कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली के चौकी नारा क्षेत्र का मामला

अपनी तहरीर देते हुए नीरज कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से उसका जमीनी विवाद चल रहा था इस मामले में तहसील से नाप कराकर उसकी पत्थलगड़ी भी करवा दी गई थी वह अपने आबादी हिस्से में बाउंड्री उठा रहे थे तभी सुबह लगभग 9:00 बजे आधा दर्जन से अधिक विपक्षी उसके घर पर आए और मारपीट करने लगे इस दौरान उन्होंने उसके विकलांग भाई पंकज मार पीटकर मरणासन्न कर दिया इलाज के लिए उसे प्रयागराज रिफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है यही नहीं नीरज ने बताया कि उसके घर में उसके भाई पत्नी को भी बुरी तरह से मारा गया है यहां तक की नीरज के बेटे जिसकी उम्र महज पाँच से छःवर्ष है उसको भी मारा वा उठा के पटक दिया जिनका इलाज चल रहा है। हमलावर पक्ष मामले को क्रॉस केस बनाने में प्रयत्नशील है दोनों पक्षों ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है अभी तक मामले में मुकदमा नहीं लिखा गया। जिसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan