Rashtra Darpan News

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के यहां CBI रेड़


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर पहला रिएक्शन देते हुए टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया के घर छापा उस दिन मारा गया है, जिस दिन अमेरिकी अखबार में सिसोदिया की तारीफ की गई है। यह छापेमारी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर की गई है। पिछले महीने दिल्ली के एलजी ने इस मामले में जांच की सिफारिश की थी।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी। सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे।
वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई के बाद ट्वीट भी किए हैं। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।
पहले भी कई जांच/रेड हुई।
लेकिन सवाल यह है कि सीबीआई ने आज क्यों छापा मारा है? सीबीआई को किन सवालों का जवाब चाहिए. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले निविदा के लिए आवेदन करने वाले शराब लॉबी को लगभग 143.46 करोड़ रुपये की एकमुश्त छूट दी गई। दूसरे, सीबीआई इस निर्णय की अवैधता दिखाने के लिए ये जानने की कोशिश कर रही है कि नीति में बदलाव कैसे किया गया। तीसरा अहम मुद्दा यह है कि हवाई अड्डे पर शराब लाइसेंसधारियों को ज़ब्त करने के बजाय 30 करोड़ रुपये की छूट कैसे दी गई।
आरोप लगाया गया है कि जब शराब कार्टेल को यह एकमुश्त छूट दी गई थी तो कैबिनेट को लूप में क्यों नहीं रखा गया था।सिसोदिया ने तब कैबिनेट को नीति में संशोधन करने के लिए स्वयं को अधिकृत करने का निर्णय लेने के लिए कहा ताकि लाइसेंस शुल्क की छूट को लागू किया जा सके। इसके बाद ही उपराज्यपाल ने इस मुद्दे को गलत के रूप में चिह्नित किया। कैबिनेट ने तब अपने पहले के फैसले को वापस लेने की अनुमति दी और सिसोदिया को एकमुश्त छूट लागू करने के लिए अधिकृत किया।

Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan