पुतला दहन के दौरान पुलिस प्रशासन से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक एवं झड़प
कौशाम्बी नई शिक्षा नीति शिक्षा एवं सरकारी उपक्रमों के निजीकरण, विभिन्न परीक्षाओं में हो रही धांधली एवं लेट जॉइनिंग, कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट न मिलने, फेलोशिप एवं स्कॉलरशिप में हो रही कटौती एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आज एनएसयूआई कांग्रेस कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद” के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत कार्यालय पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया एवं सरकार के छात्र विरोधी रवैए के खिलाफ आक्रोशित नारे लगाए। पुतला दहन के दौरान पुलिस प्रशासन से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक एवं झड़प हुई।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद” ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि “आज देश में शिक्षा के बदतर हालात हैं। नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा एवं शैक्षणिक संस्थानों का कॉरपोरेटीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है और बढ़ती बेरोजगारी से तंग आकर छात्र-छात्राएं आत्महत्या जैसा अपराध करने को विवश है। आज भर्तियां आकर परीक्षा संपन्न कराकर नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं और भर्तियों को निरस्त कर दिया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक है और केंद्र सरकार पूर्णतया छात्र विरोधी रवैया अख्तियार किए हुए है। एनएसयूआई इसके खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन करेगी।”
केंद्र सरकार के शिक्षा व रोजगार विरोधी रवैये से आहत आकर प्रतियोगी छात्र आत्महत्या को विवश हैं और नई शिक्षा नीति भी शिक्षा के सर्वसुगमता में बाधक है। NSUI इसके खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेगी।पुतला दहन के इस कार्यक्रम के दौरान. जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकुर शुक्ला , सैफ मंसूरी, आसिफ रिजवी, मनजीत कैथवास, हेमंत कुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पप्पू मिश्रा, आफताब.अफान, सचिन शुक्ला, फूलचंद पासी लगभग दर्जनों की संख्या में एशियाई कार्यकर्ता एनएफोटो नम्बर
पुतला दहन के दौरान पुलिस प्रशासन से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक एवं झड़प